Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें महाराष्ट्र के इस गांव को गूगल पर ढूंढ रहे लोग, वजह है...

महाराष्ट्र के इस गांव को गूगल पर ढूंढ रहे लोग, वजह है बेहद खास

29
0

महाराष्ट्र के लातूर का गांव निलंगा लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग गूगल मैप पर महाराष्ट्र के लातूर को सर्च कर रहे हैं तो वहां उन्हें छत्रपति शिवाजी की तस्वीर नजर आ रही है। विज्ञापन

महाराष्ट्र के किसान मंगेश निपाणीकर ने गांव निलंगा के एक खेत में घास से शिवाजी की पेटिंग बनाई गई है। ये पेटिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है। यह देश की पहली ग्रास पेंटिंग है। किसान ने घास उगाकर उसे शिवाजी की तस्वीर का आकार दिया गया है। 

मंगेश निपाणीकर ने 6 एकड़ खेत में घास उगाई। इसके बाद इसे शिवाजी का आकार दिया। इसमें 3डी इफेक्ट लाने के लिए इसमें ग्राफ्टिंग भी की गई है। आम लोगों को यह आसानी से दिख सके इसके लिए खेत के चारों ओर चार बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई हैं। लोग ट्विटर पर किसान की इस अनोखी कलाकृति को काफी सराह रहे हैं।