Home मनोरंजन हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी एक शो के लिए लेती है...

हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी एक शो के लिए लेती है इतनी फीस, इस कंपनी के जरिये वायरल होते है उनके वीडियो

123
0

सपना चौधरी का नाम और डांस दोनों फेमस हो चुका है और सोशल मीडिया और उनके वीडियो को जितने लाइक्स और व्यूज मिलते है उसे देखकर कई सोशल मीडिया के शूरमाओं को सांप सूंघ जाता है । उनसे प्यार करने वालो से ज्यादा उनसे जलने वाले लोग हो गए है । उनके डांस शो में कई बार लोग खुद को भूल कर ऐसे डांस करते नज़र आते है जैसे उन्हें जिंदगी में सबकुछ मिल गया हो । उनके डांस के बारे में हमने आपको कई बार बताया। आज बताएगे सपना के इन आग लगाने वाली डांस शो की फीस क्या होती है ।

2-3 घंटे के 1 लाख रुपए फीस लेती है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना अपने डांस शो में फीस घंटे के हिसाब से लेती हैं. बताया जाता है कि 2-3 घंटों या पूरी शो के लिए सपना 1 लाख रुपए चार्ज करती है । वह शो से पहले एडवांस के रूप में 50 हज़ार रुपए लेती है ।

बताया जाता है कि बिग बॉस से निकलने के बाद सपना ने अपनी फीस बढ़ा दी है । सपना सोनीटेक नाम की म्यूजिक कंपनी से जुडी है जो उन्हें शो के वीडियो बनाती है । बताया जाता है सपना की कीमत बढ़ने के कंपनी ने भी खूब कमाया है । फ़िलहाल सपना की फीस कितनी है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है ।

रिलीज़ हो चुकी है डेब्यू फिल्मलेकिन सपना के चाहने वालों की बात करे तो उनके दीवाने या यू कहे फैन फॉलोइंग यूपी से लेकर बिहार तक है । बताया जाता है सपना चौधरी बॉलीवुड से डेब्यू कर लिया है. उनकी फिल्म दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट रिलीज़ हो चुकी है । फिल्म तो नहीं चली लेकिन सपना की खूब तारीफ हुई. लोगों ने उनके बिंदास अंदाज को जमकर सराहा है । कुछ ने उन्ह्र बॉलीवुड का फ्रेश फेस बताया हैं।