Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : विभागीय बी.एड. चयन सूची जारी दावा-आपत्ति 28 जून तक

छत्तीसगढ़ : विभागीय बी.एड. चयन सूची जारी दावा-आपत्ति 28 जून तक

76
0

शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर द्वारा सत्र 2019-21 के लिए विभागीय बी.एड. चयन सूची जारी कर दी है। चयन सूची का अवलोकन शासकीय शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर के वेबसाइट www.cteraipur.org (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीटीईरायपुरडॉटओआरजी) और राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर के वेबसाइट scert.cg.gov.in (एससीईआरटीडॉटसीजीडॉटजीओवीडॉटइन) पर किया जा सकता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि चयन सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 22 जून से 28 जून तक प्रस्तुत की जा सकती है। निर्धारित अवधि के पश्चात दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।