Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री मोदी छह अप्रैल को आएंगे बालोद, तैयारी में जुटी...

छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री मोदी छह अप्रैल को आएंगे बालोद, तैयारी में जुटी भाजपा

19
0


बालोद।

लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मोहन मंडावी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अप्रैल को सुबह 11 बजे बालोद आएंगे। इसकी संगठनात्मक बैठक लेने के लिए पूर्व लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे। यहां जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,वरिष्ठ भाजपा नेताओं व प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक कबीर मंदिर में हुई। लगभग तीन से चार लोकसभा के मध्य स्थल बालोद के आस-पास मैदानी जगह झलमला एवं हथैद का स्थल का निरीक्षण राजेश मूणत एवं भाजपा नेताओं ने किया। पीएम मोदी के सभा में आम जनता को आमंत्रित करने के लिए दिशा -निर्देश मूणत ने दिया तथा प्रत्येक मंडल के लिए वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों को प्रभार सौंपा। जो क्रमशः जिला मंडल एवं शक्ति केंद्र तथा बूथ स्तर तक बैठक लेंगे। इन बैठकों में स्वयं राजेश मूणत एवं प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नाी प्रदेश की ओर से प्रभारी रहेंगे। इस बैठक में प्रमुख रूप से कृष्णकांत पवार, देवेंद्र जासवाल, कांतिलाल बोथरा, प्रीतम साहू , बिरेन्द्र साहू, पवन साहू, दीपक साहू, प्रतिभा चौधरी, यज्ञदत्त शर्मा, राकेश यादव, सोमेश साहू, मोहन जैन, छगन देशमुख, सत्या साहू, पालक ठाकुर, नरेश यदु, राजु कुकरेजा, राजा दीवान, लिला शर्मा, खिलेश्वरी साहू, अनिता कुमेटि, सुरेन्द्र देशमुख, टोमन साहू, महेश पांडे, कमलेश सोनी, हरीश कटझरे,ठाकुरराम चंद्राकर, त्रिलोकी साहू, रामकिशुन सोरी, रूपेश सिन्हा, अमीत चोपडा, सोमेश सोरी, चेमन देशमुख, कुलदीप कात्याल, लक्ष्मी लुणीवाल, मेहतर नेताम, विश्वास गुप्ता , भरत पटेल, मनीष झा , सौरभ लुनिया, मनोज दुबे , सुरेश निर्मलकर, टिनेश्वर बघेल, दयानंद साहू , निरंजन साहू , शरद ठाकुर, राजीव शर्मा , देवधर साहू, हिंसा राम राम ठाकुर, नरेंद्र सोनवानी अतीक अहमद मन्नुा झोरी आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राकेश (छोटू) यादव ने दी।