Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ /तीरथगढ़ सूखने के कगार पर… अब कम आ रहे पर्यटक, पहले...

छत्तीसगढ़ /तीरथगढ़ सूखने के कगार पर… अब कम आ रहे पर्यटक, पहले गर्मी में गुलजार रहता था

34
0

भीषण गर्मी में भी लोगों की चहल-पहल से गुलजार रहने वाले बस्तर के पर्यटन स्थल इस साल सूने हैं। तीरथगढ़ जलप्रपात और कोटमसर गुफा देखने पिछले साल आखिरी तीन महीनों में 47131 पर्यटक आए। गर्मी के मौसम में मार्च से मई तक 14799 पर्यटक ही आए। जलप्रपात सूखने के कारण लोग नहीं आ रहे हैं।

इस कारण यहां लगने वाली छोटी-छोटी दुकानों को इस गर्मी के मौसम में खासा नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि इस साल पानी की कमी से चित्रकोट और तीरथगढ़ जलप्रपात पूरी तरह से सूख गया है। कभी आकर्षण का केंद्र रहे इन पर्यटन स्थलों की तरफ पर्यटक अब देख भी नहीं रहे हैं।