Home छत्तीसगढ़ आशाराम डहरिया की अंतिम यात्रा में शामिल हुए विस अध्यक्ष डॉ. महंत,...

आशाराम डहरिया की अंतिम यात्रा में शामिल हुए विस अध्यक्ष डॉ. महंत, दी श्रद्धांजलि

18
0

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के पिता आशाराम डहरिया के निधन पर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने ग्राम छछानपेरी पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. महंत ने मंत्री शिवकुमार डहरिया से मुलाकात कर उनको एवं शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया। डॉ.महंत ने कहा कि ईश्वर के आगे हम सभी नतमस्तक है। विधि के विधान का चक्र चलता रहता है। पिता का साया उठने की क्या पीड़ा होती है इसका मुझे एहसास है। भगवान से प्राथना है बाबूजी की मृत आत्मा को शांति प्रदान करें। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव अमित पांडेय, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी उपस्थित थे।