Home समाचार दिल्ली पहुंचा सिद्धू-कैप्टन का झगड़ा!, राहुल और प्रियंका गांधी से मिले नवजोत...

दिल्ली पहुंचा सिद्धू-कैप्टन का झगड़ा!, राहुल और प्रियंका गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, सौंपी चिट्ठी

39
0

पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच झगड़े ने अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दरवाजे पर भी दस्तक दे दी है। पंजाब कांग्रेस में जारी तनातनी के बीच सिद्धू सोमवार सुबह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिले।

इस दौरान अहमद पटेल भी मौजूद रहे। सिद्धू ने इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी को एक चिट्ठी भी सौंपी। हालांकि, यह खुलासा नहीं हो सकता है कि यह चिट्ठी किस विषय में है और क्या बातें लिखी हैं। सिद्धू ने खुद राहुल गांधी से मिलने को लेकर तस्वीर भी ट्वीट की। सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘मैं कांग्रेस अध्यक्ष से मिला और उन्हें चिट्ठी दी, स्थिति के बारे में भी जानकारी दी!

बता दें कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच की कड़वाहट खुलकर सामने आ गई है। कुछ दिन पहले ही अमरिंदर ने अपने मंत्रियों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें सिद्धू हिस्सा लेने नहीं पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव में राज्य के शहरी इलाके में कांग्रेस के ‘कमजोर प्रदर्शन’ पर अमरिंदर सिंह ने यह बैठक बुलाई थी।

इसके बाद अमरिंदर ने पिछले हफ्ते पंजाब कैबिनेट में फेरबदल करते हुए सिद्धू से स्थानीय शासन विभाग लेकर बिजली तथा नयी एवं नवीकरणीय ऊर्जा का प्रभार दिया गया।

सिद्धू ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद आरोप लगाया कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। सिद्धू ने पत्रकारों से तब कहा, ‘मुझे हल्के में नहीं लिया जा सकता। मेरे विभाग पर सार्वजनिक रूप से निशाना साधा जा रहा हैं…मैंने हमेशा उन्हें बड़े भाई की तरह सम्मान दिया है। मैं हमेशा उनकी बात सुनता हूं। लेकिन इससे दुख पहुंचता है। सामूहिक जिम्मेदारी कहां गई?’ हालिया आम चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब की 13 में से आठ सीटों पर जीत हासिल की थी। शिअद-भाजपा गठबंधन को चार और आप को एक सीट मिली थी।