Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : होटल कोर्टयार्ड मेरिट में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय स्वास्थ विभाग...

छत्तीसगढ़ : होटल कोर्टयार्ड मेरिट में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक शुरू

21
0

सत्ता संभालने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहली समीक्षा बैठक ले रहे हैं। जिसमें स्वास्थ सचिव निहारिका बारीक, प्रियंका शुक्ल, डायरेक्टर हेल्थ शिखा राजपूत तिवारी सहित प्रदेश के समस्त जिलो के उटऌड, सिविल सर्जन एवं डीपीएम सहित स्वस्थ विभाग के समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्तिथित हंै। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बैठक शाम तक चलेगी।

बैठक में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को लागू करने को लेकर तैयारियां, प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की बदतर हालात, मेडिकल स्टाफ की कमी, इलाज में कोताही के लगने वाले आरोप और इलाज में गुणवत्ता जैसी चीजों को लेकर मंथन किया जा रहा है। उसके अलावा प्रदेश स्तर पर चलने वाली स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का जिला में किस तरह से क्रियान्वयन किया जा रहा है। सरकार द्वारा मिले लक्ष्य की जिलों में क्या स्थिति है इन पर सीएमएचओ और सिविल सर्जन व डीपीएम अपनी रिपोर्ट रखेंगे।

होटल कोर्टयार्ड मेरिट में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक शुरू