Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : विकास कार्य में आई गड़बड़ी को लेकर शिकायत, कार्रवाई के...

छत्तीसगढ़ : विकास कार्य में आई गड़बड़ी को लेकर शिकायत, कार्रवाई के लिए ग्राम पंचायत की जांच शुरू…

33
0

छत्तीसगढ़। जशपुर जिले के ग्राम पंचायत सिमडा के ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में अपने ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्य में गड़बड़ी को लेकर शिकायत किया, शिकायत के बाद ग्राम पंचायत की जांच शुरू हो गई है।

ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर आरोप लगाया है कि 14 वे वित्त और प्रधानमंत्री आवास और राशन कार्ड में सरपंच सचिव मिल कर जमकर गड़बड़ी किए है बिना निर्माण के ही निमार्ण कार्य दिख कर लाखों रुपया निकाल लिए है। प्रधानमंत्री आवास में पात्र हितग्राहियों की आपात्र बता कर नाम कट दिए है।

वही राशन कार्ड में भी अपने पहचान वाले को पात्र और बाकि लोगो को आपात्र घोषित कर उनका राशन कार्ड कट दिए है, इन्ही सारी शिकायतों को लेकर ग्रामीण कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत किये है जिसकी जाँच सिमडा पंचायत में चल रही है , वही ग्रामीणों के आरोप को सचिव गलत बता रहा है।