Home समाचार अजय देवगन ने नासिक में किया अपने पिता की अस्थियों का विसर्जन

अजय देवगन ने नासिक में किया अपने पिता की अस्थियों का विसर्जन

38
0

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपने पिता वीरू देवगन की अस्थियों को विसर्जन सोमवार को नासिक में किया। उन्होंने पवित्र नदी गोदावरी में स्थित रामकुंड में पूरे विधि-विधान से अस्थियों को विसर्जित किया। बता दें अजय देवगन अपने पूरे परिवार के साथ अस्थि विसर्जन में करने पहुंचे थे। विदित हो कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन 27 मई को हो गया था। वीरू देवगन ने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्में दी। वे एक्शन डायरेक्टर के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर भी थे। वीरू देवगन 1999 में फिल्म हिंदुस्तान की कसम बनाई थी। इस फिल्म में उनके बेटे अजय देवगन और महानायक अमिताभ बच्चन नजर आए थे।