Home छत्तीसगढ़ सतीश चंद्र वर्मा बने छत्तीसगढ़ के नए एडवोकेट जनरल

सतीश चंद्र वर्मा बने छत्तीसगढ़ के नए एडवोकेट जनरल

16
0

छत्तीसगढ़ में एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) के लिए लंबे समय से चली आ रही खींचतान खत्म हो गई है. एडिशनल एडवोकेट जनरल (अतिरिक्त महाधिवक्ता) सतीश चंद्र वर्मा राज्य के नए एडवोकेट जनरल बनाए गए हैं. वह कनक तिवारी की जगह लेंगे.

शुक्रवार शाम बस्तर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि एडवोकेट जनरल कनक तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है.  साथ ही नए एडवोकेट जनरल (महाधिवक्ता) की भी नियुक्ति कर दी गई है.

View image on Twitter


कनक तिवारी ने किया था इस्तीफा से इनकार
मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के बयान के बाद कनक तिवारी ने कहा था कि उन्होंने इस्तीफा दिया ही नहीं तो मंजूर कैसे कर लिया गया.कनक तिवारी ने अपने फेसबुक वॉल पर भी पोस्ट कर इस्तीफे की खबर का खंडन किया. उन्होंने साफ कहा था कि मैंने किसी को इस्तीफा नहीं दिया. इस्तीफे नहीं देने की बात को लेकर महाधिवक्ता कनक तिवारी का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.