Home समाचार 8 विदेशी पर्वतारोही लापताः हैलिकॉप्टर से और ज़मीन पर शुरु होगा सर्च...

8 विदेशी पर्वतारोही लापताः हैलिकॉप्टर से और ज़मीन पर शुरु होगा सर्च अभियान

19
0

पिथौरागढ़ में लापता विदेशी पर्यटकों की तलाश के लिए आज सर्च ऑपरेशन शुरु किया जा रहा है. SDRF की टीम हेैलीकॉप्टर से पर्यटकों को सर्च करेगी और ITBP की टीम पैदल सर्च ऑपरेशन चलाएगी. बता दें कि नंदा देवी ईस्ट में पर्वतारोहण को निकले तीन देशों के 12 सदस्यों में से 8 लापता हो गए हैं.

विदेशी पर्यटकों का यह दल 13  मई को चोटी फतह करने के लिए रवाना हुआ था. लापता सदस्यों में ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोही शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया है. लापता पर्वतारोहियों की तलाश की जा रही है.

प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पर्वतारोहण दल का नेतृत्व दिल्ली की हिमालयन रन एंड ट्रैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है. कंपनी के सचिव कर्नल विजय सिंह ने शुक्रवार शाम को पर्वतारोहियों के लापता होने की सूचना जिला प्रशासन को दे दी थी और पर्वतारोहियों की खोज के लिए रेस्क्यू अभियान चलाने का अनुरोध किया गया है. इस दल को एक जून को वापस मुनस्यारी वापस लौटना था.