No products in the cart.
- Home
- शौचालय में रहने को मजबूर 65 साल की महिला, बेटी भी कभी नहीं आई मिलने
शौचालय में रहने को मजबूर 65 साल की महिला, बेटी भी कभी नहीं आई मिलने
तमिलनाडु के मदुरै की एक 65 साल की महिला की दिल की दहला देने वाली कहानी सामने आई है। यह महिला पिछले 19 सालों से सार्वजनिक शौचालय में जीवन बसर करने के लिए मजबूर है। महिला का नाम करुप्पयी है, जिसकी तस्वीर भई सामने आई है। महिला की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी तस्वीर के साथ कहा गया है कि यह महिला पिछले 19 साल से इसी सार्वजिनक शौचालय में रहने के लिए मजबूर है। शौचालय की साफ सफाई करती है वहीं पर एक मामूली राशि लेती है जिसके जरिए अपनी अजीविका चला रही है। करुप्पयी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा है कि उसने वरिष्ठ नागरिक पेंशन के लिए कई बार आवेदन किया है लेकिन उसे नहीं मिला।
मैंने कलेक्टर कार्यालय में कई अधिकारियों से संपर्क किया है लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। महिला ने बताया कि उसके पास आय का कोई स्रोत नहीं है। इसलिए मैं यहां एक सार्वजनिक शौचालय में रहती हूं। दिन में 70-80 रुपए कमाती हूं, मेरी एक बेटी भी है जो मुझसे कभी मिलने नहीं आई। फिलहाल यह महिला शौचालय की साफ-सफाई और लोगों से मिले पैसों के जरिए अपनी आजीविका चला रही है। यहां तक कि करुप्पयी के पास जीवन जिने के लिए बुनियादी सुविधाए भी नहीं हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर जैसे ही महिला की शौचालय में रहने वाली तस्वीर वायरल हुई लोगों ने प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी। कुछ लोगों ने सरकार से मदद की अपील की है तो कुछ लोग एक दूसरे से मदद की अपील करने की बात कह रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसके लिए राज्य और केंद्र दोनों ही सरकारों को जिम्मेदारा ठहरा रहे हैं।
Related Posts
MP : पूरी ईमानदारी से निभाया किसानों की कर्जमाफी का वादा : कमलनाथ
भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज कर्जमाफी को…