Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने आम नागरिकों की सुनी...

छत्तीसगढ़ : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने आम नागरिकों की सुनी समस्याएं

19
0

नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज यहां आरंग स्थित अपने कार्यालय में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। डॉ. डहरिया ने इन आवेदनों पर अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

    मंत्री डॉ. डहरिया ने ग्राम रींवा के श्री दिलीप कुर्रे द्वारा गांव में नल-जल योजना शुरू करने की मांग पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ग्राम-छटेरा की श्रीमती रामकली निषाद ने श्रम विभाग द्वारा संचालित विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया, जिस पर मंत्री डॉ. डहरिया ने आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई करने अधिकारियों को निर्देशित किए। आरंग के श्री मनीष चन्द्राकर ने भी अपनी कृषि संबंधी समस्याओं और श्री युगल किशोर साहू ने रोजगार के लिए आवेदन किया। इसी प्रकार ग्राम ओड़का के श्री जय डहरिया, श्री गणेश दास, श्री शिव प्रकाश मारकण्डेय, श्री चन्द्रशेखर धृतलहरे, श्री हेमराज खंडेकर एवं परसकोट के श्री जोहर सिंह साहू, ग्राम-समोदा के श्री सेवाराम साहू, श्री अवश्वनी साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री डॉ. डहरिया ने क्षेत्र वासियों के आवेदन पर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने भरोसा दिलाया।