Home समाचार सीएम कमलनाथ ने कहा, मंत्री रहे विधायकों के संपर्क में

सीएम कमलनाथ ने कहा, मंत्री रहे विधायकों के संपर्क में

21
0

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक ली। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वे कांग्रेस एवं सहयोगी विधायकों के संपर्क में रहे और उनके फोन भी उठाएं।  बैठक के बाद मंत्री जीतू पटवारी ने बताया कि, मुख्यमंत्री ने हमारी योजनाओं की समीक्षा की। विभागवार समीक्षा की प्लानिंग की। हमारे वचन पत्र की घोषणाओं को कैसे काम किया जाए इस पर बात की गई। लोकसभा चुनाव में किस तरह भाजपा को जीत हासिल हुई उस पर भी चर्चा की गई। बता दें कि शाम को मुख्यमंत्री कांग्रेस विधायकों से चर्चा करेंगे। एक हफ्ते के भीतर मुख्यमंत्री पार्टी विधायकों के साथ दूसरी बार मुलाकात करने जा रहे हैं।