Home छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का दावा : छत्तीसगढ़ में 6 से 7...

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का दावा : छत्तीसगढ़ में 6 से 7 सीटें जीत सकती है कांग्रेस

36
0

एग्जिट पोल के नतीजे भाजपा के पक्ष में आ जाने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का एक बड़ा बयान सामने आया है। टीएस सिंहदेव ने कोरबा, रायगढ़ सहित पहले चरण के 4 सीटों पर जीत का दावा किया है वहीं अपने गृहक्षेत्र सरगुजा लोकसभा सीट को उन्होंने डाउटफुल पर रखा है। हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़े कुछ और बयां कर रहे हैं पर टीएस सिंहदेव का मानना है कि 6 से 7 सीटें कांग्रेस के पाले में आने वाले हैं।

सरगुजा लोकसभा सीट के संबंध में कहा जा रहा है कि टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री न बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों में चना, नमक, राशन दुकानों में न मिल पाने का भाजपा का प्रचार कहीं न कहीं कांग्रेस को एक बड़े नुकसान की ओर धकेल सकता है। यही वजह कांग्रेस की हार बन सकती है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित रामविचार नेताम व अन्य नेताओं ने भी इन मुद्दों को जमकर लोकसभा चुनाव में उठाया था।