Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : प्रभारी मंत्री गुरू ने 35 युवाओं को वितरित किया प्रस्ताव...

छत्तीसगढ़ : प्रभारी मंत्री गुरू ने 35 युवाओं को वितरित किया प्रस्ताव पत्र

24
0

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री रूद्र कुमार गुरू ने लोहरसी स्थित शासकीय नवीन विश्राम गृह में प्लेसमेंट कैम्प के तहत चयनित 35 युवकों को प्रस्ताव पत्र (आॅफर लेटर) वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।

इसमें डिलिवरी पार्टनर के 50 रिक्त पदों के विरूद्ध 136 आवेदकों ने हिस्सा लिया। इनमें से 35 आवेदकों का चयन कंपनी द्वारा अंतिम रूप से किया गया। चयनित युवाओं को 12 हजार से 15 हजार रुपये के मान से प्रतिमाह वेतन देय होगा। इस अवसर पर सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, धमतरी के पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, कुरूद के पूर्व विधायक लेखराम साहू सहित कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सोमावार उपस्थित थे।