Home छत्तीसगढ़ पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी सरकार, 2014 के आसपास वाला ही रहेगा...

पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी सरकार, 2014 के आसपास वाला ही रहेगा परिणाम : रमन सिंह

35
0

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है। छत्तीसगढ़ में सीटों की स्थिति को लेकर डॉ. रमन ने कहा कि इस बार भी रिजल्ट 2014 के परिणाम के आसपास ही रहेगा।

रजबंधा मैदान स्थित भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में डॉ. रमन ने आम चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत का दावा किया। डॉ. रमन पार्टी की एक बैठक में शामिल होने एकात्म परिसर पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने दम पर ही केंद्र में सरकार बना लेगी और सहयोगियों के साथ मिलकर मजबूत स्थिति बनेगी। दिल्ली में कई पार्टियों के अभी से हाथ मिलाने के सवाल पर डॉ. रमन ने कहा कि उनको हाथ मिलाते रहना चाहिए, लेकिन भाजपा क्लीयर कट मेजारिटी के साथ केंद्र में सरकार बना रही है।

बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. रमन ने बताया कि मतगणना की तैयारियों को लेकर यह बैठक की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को पहले ही समझा दिया गया है कि मतगणना की तैयारी कैसे करनी है और कौन-कौन सी सावधानी बरतनी है। बैठक में चुनाव परिणाम के बाद विजय जूलूस को लेकर भी बात करेंगे। चुनाव परिणाम के बाद केंद्र के आदेश पर हमें तुरंत दिल्ली भी जाना होगा।