Home छत्तीसगढ़ मोदी की प्रेस वार्ता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया ‘जुमला’

मोदी की प्रेस वार्ता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया ‘जुमला’

16
0

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए प्रेस कांफ्रेंस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटाक्ष किया है और फिर एक बार जुमले की बात कही है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के ट्वीटर एकाउंट पर कवितामयी ढंग से व्यंग करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, “प्रेस कॉन्फ्रेंस” के नाम पर फिर जुमला निकला। अपने ‘मन की बात’ कहकर वो फिर चल निकले । क्या यह दिल्ली के क्लाउडी मौसम का असर था।

दिल्ली में शुक्रवार देर शाम चुनावी रैलियों के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की पहली प्रेस कांफ्रेंस की गयी |

मोदी ने अमित शाह की ओर इशारा कर दिया। एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि जवाब मैंने दे दिया है, हर बात का जवाब प्रधानमंत्री ही दें यह जरूरी नहीं।