Home समाचार भगवा गमछा पहन ‘द ग्रेट खली’ कर रहे हैं बीजेपी का प्रचार

भगवा गमछा पहन ‘द ग्रेट खली’ कर रहे हैं बीजेपी का प्रचार

23
0

चुनाव के दौरान जनता के बीच पार्टियां प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को उतार रही है। इसी कड़ी में WWE में कई पहलवानों को धूल चटाने वाले रेसलर द ग्रेट खली भी प्रचार के जंग में कूद गए है। शुक्रवार को खली ने कैथल पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। ग्रेट खली ने कैथल के पेहवा हलके से बीजेपी प्रत्याशी नायब सैनी के रोश शो में शिरकत की और लोगों से सैनी के पक्ष में वोट देने की अपील की।

गुहला चीका में पहुंचने पर ग्रेट खली को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ गया था। लोग ग्रेट खली के साथ सेल्फी लेते नजर आए। रोड शो के दौरान ग्रेट खली ने अपने समर्थकों और चाहने वाले लोगों से बीजेपी प्रत्याशी नायब सिंह सैनी को वोट देकर जीताने की अपील की। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर नायब सिंह सैनी को आप यहां से बहुमत से जिताकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजें। सैनी संसद में आपकी समस्याओं को मजबूती के साथ उठाएंगे और उनका निदान करेंगे।

रोड शो में ग्रेट खली के साथ फूलों से सजी गाड़ी में बीजेपी प्रत्याशी नायब सैनी भी मौजूद थे।उन्होंने लोगों से अपनी जीत की अपील करते हुए कहा कि आज देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही है और देश की जनता एक बार फिर उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।