Home समाचार कॉकपिट में महिला को-पायलट से भिड़ गया सीनियर पायलट, प्‍लेन की करा...

कॉकपिट में महिला को-पायलट से भिड़ गया सीनियर पायलट, प्‍लेन की करा दी नाले में लैंडिंग

36
0

प्‍लेन को टेक ऑफ कराना हो या फिर लैंडिंग करानी हो, पायलट और को-पायलट के आपसी सहमति से निर्णय लेते हैं। लेकिन एक ऐसा मामले सामने आया है कि जब एक पालयट ने दूसरे पायलट की चेतावनी मानने से इंकार कर दिया और हवाई जहाज की लैंडिंग नाले में हो गई। इस जहाज में 102 लोग सवार थे। इस हादसे में 3 यात्रियों को गंभीर चोटें आई और जहाज पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया था। मामला 18 महीने पुराना है। यह वाकया अबू धाबी से कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 452 फ्लाइट में हुआ था।

उस वक्त शुरूआती जांच में खराब मौसम को हादसे की वजह बताया गया था। लेकिन अधिकारियों के होश तब उड़ गए जब आगे की जांच में आज यह सामने आया कि प्लेन उतारने को लेकर पायलट और महिला को-पायलट के बीच झगड़ा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया एक्सप्रेस IX 452 की फ्लाइट जब लैंड हो रही थी उस वक्त पुरुष पायलट को उनसे 30 साल छोटी महिला को-पायलट ने सुझाव और चेतावनी दी। लेकिन यह बात पुरुष पायलट को रास नहीं आई। उन्होंने कहा कि अब तुम मुझे सिखाओगी और उन्होंने को-पायलट की बात मानने से इनकार कर दिया।

पायलट और को-पायलट के बीच हुई बहस का नतीजा यह निकला कि प्लेन रनवे छोड़कर नाली में जा घुसा। इस घटना के बाद सभी यात्रियों को आपातकालीन गेट से बाहर निकाला गया था। इस घटना को देखने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस में उम्र में कम अंतर वाले पायलट्स की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किये गये।