Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सीआरपीएफ जवानों ने पेश की मिसाल, तपती गर्मी में राहगीरों...

छत्तीसगढ़ : सीआरपीएफ जवानों ने पेश की मिसाल, तपती गर्मी में राहगीरों को ​पिलाई शर्बत

21
0

रायपुर। सीआरपीएफ के जवानों ने मानवीय पहल करते हुए पुराने पीएचक्यू के सामने राहगीरों को शर्बत पिला कर एक मिसाल पेश की है। तपती गर्मी में मंगलवार को जवानों ने राह पर आने जाने वाले राहगीरों को शर्बत पिलाई है। जवानों का कहना है कि अक्षय तृतीया के दिन लोगो की प्यास बुझाने से पुण्य मिलता है और लोगों को इससे राहत मिलती है। सीआरपीएफ के सीईओ का कहना है कि ऐसी मानवीय पहल अक्सर करते रहते हैं।