Home छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, रायपुर के निजी अस्पताल में...

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज जारी

63
0

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अजीत जोगी रूटिन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन उनके स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. अजीत जोगी का रक्तचाप अचानक कम होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अस्पताल रूटिन चेकअप के लिए गए थे, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हालांकि अजीत जोगी की स्थिति समान्य बताई जा रही है. फिर भी ऐतिहात के तौर पर उन्हें अस्पताल में रखा गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही अजीत जोगी अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौटे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के तहत छत्तीसगढ़ में तीन चरणों की वोटिंग के बाद वे दिल्ली गए थे. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भी वे रूटिन चेकअप के लिए गए थे.