Home छत्तीसगढ़ 8 मई से छत्तीसगढ़ में लू चलने की संभावना

8 मई से छत्तीसगढ़ में लू चलने की संभावना

98
0

फानी तूफान के बाद छत्तीसगढ़ के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगभग दो डिग्री का गिरावट दर्ज किया गया है. बुधवार 8 मई से पूरे प्रदेश में लू को प्रकोप जारी होगा. अब न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है. छत्तीसगढ़ के पेड्रा का न्यूनतम तापमान 22.6 और इसी तरह बिलासपुर के न्यूतम तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है. वहीं दुर्ग का तापमान 41.6 और रायपुर का तापमान 40.5 दर्ज किया गया है.