Home समाचार थाने पहुंचा 2 फुट 3 इंच का आदमी, बोला-मेरी शादी करवाओ

थाने पहुंचा 2 फुट 3 इंच का आदमी, बोला-मेरी शादी करवाओ

128
0

उत्तर प्रदेश के कैराना से एक मामला सामने आया है। जहां पर 26 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क साधा और अपने परिवार वालों पर आरोप लगाया है कि वे उसकी शादी नहीं होने दे रहे हैं। सुनने में आपको ये मामला थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है। इस व्यक्ति के घरवाले इसकी शादी क्यों नहीं होने दे रहे, यह जानकर आप चैंक जाएंगे। दरअसल इस व्यक्ति की लंबाई 2 फुट 3 इंच है और यही कारण है जिसके कारण इस व्यक्ति को शादी के लिए लड़की मिलने में दिक्कत हो रही है। कैराना के रहने वाले आजिम मंसूरी ने शादी के लिए लड़की न मिलने के कारण स्थानीय पुलिस से मदद मांगी कि उसकी शादी कराएं।