Home छत्तीसगढ़ जोगी बोले : नहीं जाऊंगा कांग्रेस में, जकांछ को फिर करुंगा मजबूत

जोगी बोले : नहीं जाऊंगा कांग्रेस में, जकांछ को फिर करुंगा मजबूत

86
0

रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी कांग्रेस में नहीं जा रहे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस में वापसी का उनका बिल्कुल भी विचार नहीं है, बल्कि वे जकांछ को और मजबूत करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

पिछले दिनों जोगी परिवार के साथ दिल्ली गए थे। दिल्ली से वे लद्दाख चले गए थे। इसके बाद वे रायपुर लौट आए हैं। जोगी जब दिल्ली में थे, तब राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा शुरू हो गई थी कि उनकी कांग्रेस में वापसी के लिए आलानेताओं से चर्चा चल रही है। जोगी का कहना है कि वे किसी भी हाल में कांग्रेस नहीं जाएंगे। उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए समय-समय पर आधारहीन तथ्यों को दूसरे दलों के लोग हवा देते हैं।