Home छत्तीसगढ़ धार्मिक, सामाजिक व सेवाभावी जनप्रतिनिधियों में से एक थे बलराम सिंह :...

धार्मिक, सामाजिक व सेवाभावी जनप्रतिनिधियों में से एक थे बलराम सिंह : डॉ. महंत विस अध्यक्ष

22
0

रायपुर। तखतपुर के पूर्व विधायक व बिलासपुर के पूर्व महापौर ठाकुर बलराम सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए छग विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि बिलासा नगरी के व्यापक हित चिंतक का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है डॉ. महंत ने कहा कि ठाकुर साहब मेरे परिवार के अभिभावक की भूमिका में सदैव रह कर अपना दुलार मुझ पर रखते रहे हैं उनका निधन मेरे परिवार के साथ-साथ कांग्रेस के लिए भी अपूरणीय क्षति है,धार्मिक, सामाजिक व सेवाभावी जनप्रतिनिधियों में से एक ठाकुर बलराम सिंह के निधन से बिलासा नगरी के साथ-साथ कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में उनके परिजन रश्मिसिंह विधायक तखतपुर, ठा.आशीष सिंह और उनके पूरे परिवार के साथ है।