Home समाचार अब बच्चों को कहानियां पढ़कर सुनाएगा ‘गूगल असिस्टेंट’, जानें कैसे करेगा काम

अब बच्चों को कहानियां पढ़कर सुनाएगा ‘गूगल असिस्टेंट’, जानें कैसे करेगा काम

54
0

गूगल ने अपने असिस्टेंट में एक कमाल का फीचर जोड़ा है जो पैरेंट्स के लिए बहुत ही ख़ास है. यह फीचर बच्चों को कहानियां पढ़कर सुनाएगा. जब भी आप गूगल असिस्टेंट को कमांड देंगे यह बच्चों को पंचतंत्र और बाकी की कहानियां पढ़कर सुनाना शुरू कर देगा. हालांकि अभी इसमें सिर्फ अंग्रेजी की कहानियां सुनाई जाएंगी लेकिन हो सकता है कंपनी जल्द ही हिन्दी की भी कहानियों के लिए इस फीचर को अपडेट कर दे.

ऐसे कर सकते हैं एक्टिवेट
अगर आप चाहते हैं कि गूगल असिस्टेंट बच्चों को कहानियां सुनाए तो इसके लिए आपको एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस पर ‘Hey Google, tell me a story’ कहना होगा. इसके बाद यह कहानी सुनाने लगेगा. असिस्टेंट झूठ कभी मत बोलो, लालच मत करो, झगड़ा मत करो, ऐसे संदेश देने वाली पंचतंत्र की कहानियों को भी पढ़कर सुना देगा.

गूगल ने ‘Tell me a story’ फीचर को चार देशों में लॉन्च किया है जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और यूनाइटेड स्टेट्स शामिल हैं. गूगल असिस्टेंट के प्रोडेक्ट मैनेजर एरिक लिउ ने एक ब्लॉग पोस्ट लिखकर बताया कि बेहतरीन कहानियां सुनने के लिए यूजर्स के एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस में गूगल प्ले बुक्स का लेटेस्ट वर्जन भी इंस्टॉल होना चाहिए.