Home समाचार PM मोदी बोले- मैं बहन जी का आभारी हूं, अखिलेश का आभारी...

PM मोदी बोले- मैं बहन जी का आभारी हूं, अखिलेश का आभारी हूं

24
0

कन्नौज में रैली स्थल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले भारत माता की जय के नारे लगवाए।

पीएम मोदी ने कहा इतनी तेज धूप में हजारों की भीड़ देखकर कहा कि मैं आप लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इतनी तेज धूप के बाद भी आप मुझ से मिलने आए हैं। मैं इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा।

पीएम बोले- विपक्षियों का धंधा- ‘जात-पात जपना जनता का माल अपना’ चुनाव के दौरान ये पार्टियां मोदी की जात का राग अलापना शुरू कर देती हैं। मैं बहन जी का आभारी हूं, अखिलेश का आभारी हूं, कांग्रेस का आभारी हूं साथ ही महामिलावटियों का आभारी हूं कि वो मेरी जात बताकर पिछड़ी जाति का खुलकर विरोध कर रहे हैं। महामिलावटी लोग मुझे जाति की राजनीति नहीं करनी पिछड़े देश को आगे बढ़ाना है।