Home छत्तीसगढ़ डॉ. राकेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से पुनीत गुप्ता के डीएससी प्रवेश...

डॉ. राकेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से पुनीत गुप्ता के डीएससी प्रवेश के दस्तावेजों की जांच की मांग की

202
0

रायपुर। आंख नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक रायपुर से पत्र लिखकर मांग किया है कि डॉ. पुनीत गुप्ता के संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा में डीएससी प्रवेश के लिए पेश किए गए विसंगति पूर्ण दस्तावेजों  पर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार अधिनियम से प्राप्त दस्तावेजों से ज्ञात होता है कि डॉ. पुनीत गुप्ता ने संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर में बायोटेक्नोलॉजी विषय में डीएससी के लिए पेश आवेदन पत्र में जिन शोध प्रकाशनों को दशार्या है, उसके अवलोकन से ज्ञात होता है कि अनेक स्थानों पर एक ही शोध पत्र को दोबारा लिख दिया गया है। संभवत: शोध प्रकाशन की संख्या बढ़ाकर लाभ लेने के आशय से इन्हें दोबारा लिखा गया है। आवेदन के साथ प्रस्तुत शोध पत्रों की सूची में शोध पत्र का दोहराव निम्न सीरियल नंबर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

क्रमांक 133-151, 141-153,  142-154, 143-155,  144-156, 145-157, 146-158, 147-159, 148-160 उन्होंने कहा कि यह प्रथम दृष्टया धोखाधड़ी का मामला प्रतीत होता है। दस्तावेजों के पड़ताल से और भी कई विसंगतियों को मिलने की संभावना है।

डॉ. राकेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से पुनीत गुप्ता के डीएससी प्रवेश के दस्तावेजों की जांच की मांग की