BREAKING

slide 2 of 10
छत्तीसगढ़ : भाजपा ने ट्वीट करके राहुल से पूछा, ये राउल विंसी कौन है?
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : भाजपा ने ट्वीट करके राहुल से पूछा, ये राउल विंसी कौन है?

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भाजपा ने ट्वीटर पर सवाल पूछा है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने ट्वीट किया-राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आए हैं, तो जरा कंफ्यूजन दूर करते जाइए। ये राउल विंसी कौन है? अगस्ता वेस्टलैंड में ये आरजी कौन है? वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी ट्वीटर के माध्यम में कटाक्ष किया है।

भाजपा ने ट्वीट किया-भूपेश की देखो माया, बसपा प्रत्याशी दौड़ा चला आया। बसपा मांगे इंसाफ, बदलेश करें एसआइटी आदेश। प्रत्याशी कैसे हुआ सेट, खुलासा करो बदलेश। इससे पहले भाजपा ने एक और ट्वीट करके भूपेश बघेल से पूछा-चना-नमक बंद, वेतन-पेंशन बंद, बिल भुगतान बंद, अब जवानों को मिलने वाला नक्सल भत्ता भी बंद। चालू है केवल भूपेश टैक्स, चालू है कांग्रेसी गुंडाराज। वाह री कांग्रेस, कैसा बदला प्रदेश।

Related Posts