Home समाचार 26 देशों के प्रतिनिधि बनेंगे लोकतंत्र के महायज्ञ के साक्षी

26 देशों के प्रतिनिधि बनेंगे लोकतंत्र के महायज्ञ के साक्षी

13
0

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी प्रक्रिया के 26 देशों के प्रतिनिधि साक्षी बनेंगे। इन प्रतिनिधियों में अधिकतर देशों के चुनाव आयुक्त शामिल होंगे। शेष प्रतिनिधियों में चुनाव सुधार से संबंधित संगठनों के उच्चाधिकारी शामिल है। ये सभी 12 मई को दिल्ली के अलावा गुरुग्राम और फरीदाबाद के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया देखेंगे।

इसके साथ ही मतदान के लिए एक दिन पहले पोलिग पार्टियों को किस तरह रवाना किया जाता है, इस बारे में जानकारी हासिल करेंगे। दिल्ली व हरियाणा में 12 मई को मतदान है और 11 मई को मतदान के लिए पोलिग पार्टियां रवाना होंगी। विदेशी प्रतिनिधि 10 मई को नई दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद सभी प्रतिनिधियों की पांच से छह टीमें बनाई जाएंगी और प्रत्येक टीम में आठ से दस प्रतिनिधि होंगे। टीम 11 व 12 मई को पोलिग पार्टियों के रवाना होने से लेकर मतदान तक के कार्य को नजदीक से देखेंगे साथ ही चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों से सभी संवाद भी करेंगे। विदेशी प्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अलग से अधिकारियों की टीम भी बनाई जाएगी।

इन देशों के प्रतिनिधि देखेंगे लोकतंत्र का महायज्ञ

लोकतंत्र का महापर्व देखने के लिए अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, भूटान, बोस्निया, फिजी, जॉर्जिया, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, म्यांमार, नेपाल, साउथ अफ्रीका, सूरीनाम, यमन, कंबोडिया, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, केन्या, लेसोथो, मलेशिया, फिलीपींस, रोमानिया, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, उज्बेकिस्तान, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के अलावा एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज के सेक्रेट्री जनरल, इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम के प्रेसिडेंट, मलेशियन कॉमनवेल्थ स्टडीज सेंटर के डायरेक्टर और इंटरनेशनल इंस्टीटयूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल एसिस्टेंस के सेक्रेट्री जनरल पहुंचेंगे।

चुनाव पर दुनिया की नजर

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। पिछले कुछ चुनावों से पूरे देश में ईवीएम का इस्तेमाल होने लगा है। इसके बाद दुनिया के कई देश भारत को देखकर ईवीएम का इस्तेमाल करने लगे हैं। भारत की चुनाव प्रक्रिया से पूरी दुनिया प्रभावित हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ चुनावों से दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि मतदान प्रक्रिया देखने के लिए पहुंचते हैं। विश्व के लोकतांत्रिक देशों में जब भी चुनाव होता है तो भारत से भी प्रतिनिधि वहां पहुंचते हैं। चुनाव मामलों के जानकार दयाचंद कहते हैं कि अपने देश की चुनाव प्रक्रिया इतनी बेहतर है कि कहीं भी गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है।

देश की चुनाव प्रक्रिया की सराहना पूरी दुनिया में हो रही है। यहां पर चुनाव को महापर्व के रूप में मनाया जाता है। इसे देखने के लिए हर बार दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि पहुंचते हैं। इस बार भी 26 देशों के प्रतिनिधियों के साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के उच्चाधिकारी पहुंचेंगे। अमित खत्री, जिला उपायुक्त, गुरुग्राम व रिटर्निंग ऑफिसर, गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र