Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल बोले : लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने खुद...

CM भूपेश बघेल बोले : लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने खुद पैसों की वसूली की और आरोप मुझ पर लगा रहे

23
0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीते शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास में चुनावी सभा को संबोधित करने पामगढ़ विधानसभा के ग्राम कोसला पहुंचे. ग्राम कोसला के मंडी प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी रवि भारद्वाज को जिताने के लिए लोगों से अपील की.

मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार की जमकर खिंचाई की. पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आने पर अमित शाह ने खुद पैसों की वसूली की और आरोप मुझ पर लगा रहे हैं. वहीं लोकसभा के प्रथम और द्वितीय दोनों चरणों के मतदान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

वहीं द्वितीय चरण में भी मत प्रतिशत बढ़ा है. इससे स्पष्ट संकेत है कि किसानों का कर्ज माफ किया गया है. किसानों का धान 2500 रुपए क्विंटल खरीदा गया है. बिजली बील हाफ किया गया है, जिसका लाभ कांग्रेस प्रत्याशी को जरूर मिलेगा.

ऐसे में आगामी 23 तारीख को होने वाले मतदान में भी इसका लाभ मिलेगा. वहीं जोगी कांग्रेस के कर्यकर्ताओं के कांग्रेस पार्टी में वापसी के बाद अजीत जोगी की भी पार्टी में वापसी की संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भ्रम फैलाया गया था. क्योंकि अब मुट्ठी खुल चुका है. 11 दिसंबर को जैसे ही विधानसभा का रिजल्ट आया, उसी समय मुट्ठी खुल गई. उन्होंने कहा कि जोगी और जोगी परिवार के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.