Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : कपड़ा बैंक का सफल प्रयोग, बारिश में भी बांट दिए...

छत्तीसगढ़ : कपड़ा बैंक का सफल प्रयोग, बारिश में भी बांट दिए हजार वस्त्र

21
0

लीड फाउंडेशन के तत्वावधान में कपड़ा बैंक का संचालन किया जा रहा है। कई सालों के अथक प्रयास के बाद बैंक का प्रयोग सफल हुआ और अब संस्था बारिश में भी जरुरतमंदों को कपड़े बांट रही है। रविवार को कपड़ा डोनेशन में शहर के कई चौक-चौराहों पर कपड़े दान किए गए।

मौके पर संस्था की सदस्य रेखा पांडेय ने सहयोगियों के साथ मारुति विहार में क्लॉथ बॉक्स लगाया। वहीं फाफाडीह निवासी संदीप सेनगुप्ता ने अपने माता-पिता की स्मृति में वस्त्र-दान किया। मौके पर आजिम खान, लक्ष्मण सेन, भास्कर साहू, रानू वर्मा, रेखा पांडये, खिलेश्वर वर्मा, साजिद अली, संतोष कुशवाह, अमन नवलानी, डॉ संकेत ठाकुर आदि ने वस्त्र वितरण में अपनी सेवाएं दीं।