Home छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर किया ट्वीट

सीएम भूपेश बघेल ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर किया ट्वीट

22
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंबई के पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के संबंध में भोपाल की लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर ट्वीट किया है। सीएम बघेल ने लिखा है कि हेमंत करकरे जांबाज पुलिस अधिकारी थे। वे मुंबई में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें शहीद मानते आए हैं। अब साध्वी प्रज्ञा आतंकवादियों के हाथों उनकी मौत पर तालियां बजवा रही हैं। बघेल ने लिखा है कि यह एक शहीद का अपमान है। भाजपा देश से माफी मांगे।