Home छत्तीसगढ़ चलते ट्रक में लगी आग, तेंदूपत्ता जलकर खाक

चलते ट्रक में लगी आग, तेंदूपत्ता जलकर खाक

15
0

कवर्धा। चलते ट्रक में आग लगने से मार्ग में सनसनी फैल गई। शुक्रवार को पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सोढ़ा में यह हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आग गई। आग लगने का कारण बिजली के तार के संपर्क बताया जा रहा है। बिजली तार के संपर्क में आने से पहले तेंदूपता में आग लगी और इसके बाद ट्रक को भी अपने चपेट में ले लिया। इससे तेंदूपता सहित ट्रक जलकर खाक हो गया। ट्रक चालक और परिचालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल विभाग पहुंचा और दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया।