Home समाचार महानिदेशक गिरधारी नायक लोकसभा चुनाव की मॉनिटरिंग की व्यवस्था देखने पहुंचे निर्वाचन...

महानिदेशक गिरधारी नायक लोकसभा चुनाव की मॉनिटरिंग की व्यवस्था देखने पहुंचे निर्वाचन आयोग

26
0

रायपुर। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों में प्रथम चरण के मतदान शुरू हो गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित विभिन्न निगरानी कक्ष में गहन मॉनिटरिंग की जा रही है। इसे देखने व जानने के लिए प्रदेश के नक्सल उन्मूलन मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक गिरधारी नायक गुरुवार को निवार्चन आयोग पहुंचे। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल आदि प्रकोष्ठों का अवलोकन कराया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर एस. भारतीदासन और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ  अधिकारी उपस्थित थे।