Home समाचार भ्रष्टाचार पर राहुल ने पीएम मोदी को फिर दी बहस करने की...

भ्रष्टाचार पर राहुल ने पीएम मोदी को फिर दी बहस करने की चुनौती

21
0

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर बहस करने की चुनौती दी है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से यह सवाल भी किया है कि क्या उन्हें उनसे बहस करने में डर लगता है? राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए राफेल, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, अमित शाह और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर  बहस करने के लिए आमंत्रित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल, नोटबंदी और नीरव मोदी के मामलों पर सीधी बहस की चुनौती देते हुए मंगलवार को कहा कि वह इन विषयों पर पूर्ण तैयारी करके मेरे साथ बहस करने आएं। इससे पहले कई बार प्रधानमंत्री को सीधी बहस की चुनौती दे चुके गांधी ने यह सवाल भी किया कि क्या मोदी उनके साथ बहस को लेकर डरे हुए हैं? राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री, क्या आप भ्रष्टाचार पर मेरे साथ बहस करने से डरे हुए हैं?