Home समाचार भाजपा के संकल्प पत्र को सीएम कमलनाथ ने जुमला पत्र बताया….

भाजपा के संकल्प पत्र को सीएम कमलनाथ ने जुमला पत्र बताया….

17
0


भोपाल। भाजपा ने सोमवार को अपना घोषणा पर जारी किया। इसे संकल्प पत्र नाम दिया गया। भाजपा के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया आ रही है। इसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की । उन्होंनें भाजपा के संकल्प पत्र को जुमला पत्र बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट कर लिखा है कि 5 वर्ष बाद भी किसानो की आय दोगुनी के सपने दिखा रहे है। किसानो के उत्थान व उन्हें क़र्ज़ मुक्त बनाने, युवाओं के रोज़गार, जीएसटी से राहत, ग़रीबों, महिलाओं के उत्थान पर कुछ ठोस नहीं सिर्फ़ दिखावटी वादे। भाजपा का आज का जारी संकल्प पत्र सिर्फ़ जुमला पत्र। 2014 के घोषणा पत्र की पुरानी बातों को दोबारा शामिल कर जनता को गुमराह करने का प्रयास। चाहे राम मंदिर हो,धारा 370 हो, 35A की बात हो, यह सब पुराने वादे।