Home समाचार प्रचार करते-करते गायक बन गए संबित पात्रा, गाया रोमांटिक सॉग ‘तुम मिले,...

प्रचार करते-करते गायक बन गए संबित पात्रा, गाया रोमांटिक सॉग ‘तुम मिले, दिल खिले’…

45
0

भाजपा के वरिष्ठ वक्ता संबित पात्रा अब गायक भी बन गए है। बता दें कि पुरी सीट से वे लोकसभा प्रत्याशी है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने चर्चित रोमांटिक फिल्मी गाना तुम मिले दिल खिले गाया। गाने गाते हुए वीडियो संबित पात्रा ने शेयर किया है। वीडियो में वह तेलगु का मशहूर गाना ‘तुम मिले, दिल खिले’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए संबित पात्रा ने लिखा, ‘पुरी में एक बड़ी आबादी तेलुगु भी है। चुनाव प्रचार के दौरान मैंने एक प्रसिद्ध तेलुगु गाना ऑन डिमांड गाया। भीड़ ने इसे काफी सराहा, विश्वास नहीं होता? देखना चाहिए! मेरे आराध्य तेलुगु मित्रों को ढेर सारा प्यार’।

चुनावी समर में संबित कभी गरीबों के घर खाना खाते दिखते हैं तो कभी कड़क धूप में अपने लिए वोट मांगते हुए। पुरी सीट से संबित पात्रा का मुकाबला बीजेडी के पिनाकी मिश्रा से है।  पिनाकी मिश्रा मौजूदा सांसद हैं और पिछली बार लोकसभा चुनाव में उन्हें सवा पांच लाख से ज्यादा वोट मिले थे। कांग्रेस ने इस सीट से सत्य प्रकाश नायक को टिकट दिया है। संबित पात्रा डिबेट के लिए जाने जाते और इस चुनाव में वे जनता से रूबरू हो रहे हैं।