Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मोदी अगेन अभियान चलाया

छत्तीसगढ़ में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मोदी अगेन अभियान चलाया

22
0

रायपुर। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सकों के द्वारा केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत रविवार सुबह 7.00 बजे अनुपम गार्डन जी.ई. रोड में प्रकोष्ठ के सभी चिकित्सकों ने मार्निंग वाक करने वाले हजारों लोगों से मिलकर देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए फिर से एक बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया जिसका आम लोगों द्वारा भरपूर समर्थन मिला। इस अभियान में प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. जेपी शर्मा, डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. शैलेष खंडेलवाल, डॉ. विद्याकांत त्रिपाठी, डॉ. आर मार्कण्डेय, डॉ. आरआर वर्मा, डॉ. जीवन लाल साहू, डॉ. मनीष ठाकुर, डॉ. अवधिया, डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा आदि लगभग तीस चिकित्सकों ने आमजनता से चाय पर चर्चा करते हुए मोदी अगेन का संकल्प लिया। यह अभियान प्रकोष्ठ के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चुनाव तक लगातार जारी रहेगा।