Home छत्तीसगढ़ श्रेष्ठ परंपरा के साथ आगे बढ़ रहा सतनामी समाज : बृजमोहन

श्रेष्ठ परंपरा के साथ आगे बढ़ रहा सतनामी समाज : बृजमोहन

18
0

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति द्वारा आयोजित सतनामी सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने नवविवाहित 28 जोड़ों को शगुन भेट करते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। यह आयोजन सांस्कृतिक भवन परिसर गुरू घासीदास कॉलोनी न्यू राजेन्द्र नगर में में किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित सतनामी समाज को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सामूहिक विवाह समाज द्वारा किया जाने वाला श्रेष्ठ कार्य है।इसमें पूरे समाज का आशीर्वाद जोड़े को मिलता है।परिवार को विवाह का भारी-भरकम खर्च भी नही उठाना पड़ता। यह अच्छी परंपरा है। आज हर समाज इस परंपरा को अपना रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा घासीदास ने समाज में व्याप्त कुरूतियों का विरोध किया था और समाज में आडंबर का त्याग एक बेहतर जीवन जीने की राह बताई थी।

उनके बताये मार्ग पर ही खुशहाल जीवन हमे प्राप्त होता है। आज सतनामी समाज ने जो सामूहिक विवाह का आयोजन किया है वह भी निश्चित ही बाबा के बताया हुए सदमार्ग ही है। बाबा का संदेश ही रहा है कि एक साथ मिलकर समाज की बेहतरी का काम करें। आज सब एकजुट होकर समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का रिश्ता जोड़कर उनका भविष्य संवार रहे है। बृजमोहन ने कहा कि समाज के हर रचनात्मक गतिविधियों में हम सभी को अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि समाज जब हमारे परिवार की चिंता करता है तो हम भी कुछ अच्छा करें और समाज को आगे बढ़ाने का प्रत्यन करें। इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा,पूर्व सांसद डॉ. भूषण लाल  जांगड़े, जय बहादुर बंजारे प्रदेश अध्यक्ष सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति, एलएल कोसले प्रदेश अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, शकुन डहरिया, अश्वनी बबलू त्रिवेन्द्र, रायपुर शहर अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज मनोज बंजारे, पीयूष कोसरे, सुभाष कोसरे , मोहित घृतलहरे, विनोद भारती, कृष्ण कोशल, पप्पू बंजारे, कमल कुर्रे, विकाश बंदे, गोलू गिलहरे, भूपेन्द्र डहरिया, प्रेम बंजारे, अविनाश खूटे, शैलेन्द्र महिलांग, देवदास कुर्रे आदि उपस्थित हुए थे ।