Home छत्तीसगढ़ नान घोटाले मामले : रोजाना 8 से 11 अप्रैल तक होंगे 5...

नान घोटाले मामले : रोजाना 8 से 11 अप्रैल तक होंगे 5 गवाहों का बयान

16
0

रायपुर नान घोटाले मामले में रोजाना 5 गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके लिए सभी 20 गवाहों को नोटिस भेजकर 8 से 11 अप्रैल तक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है।

बता दें कि ईओडब्ल्यू ने नान घोटाले की जांच करने के बाद स्पेशल कोर्ट में करीब 317 गवाहों की सूची सौंपी गई है। पहली सूची में 213 और दूसरी सूची में 104 लोगों के नाम बताए जा रहे है। इसमें से अब तक 104 गवाहों के बयान हो चुके है। वहीं आगे की बयान दर्ज कराने के लिए स्पेशल न्यायिक मजिस्ट्रेट लीना अग्रवाल द्वारा समंस जारी किया गया है। इससे 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक कुल 20 गवाहों के बयान दर्ज किया जाएगा। 

नोटिस भेजे गवाहों के नाम इस प्रकार है-

8 अप्रैल को – रामनारायण राम, राजकुमार शर्मा, आकाश गुप्ता, सीके ताम्रकार व भार्गव शर्मा।

9 अप्रैल को- अजय कुमार तिवारी, जितेन्द्र कुमार वर्मा, ए.के.भाभोर, ब्रिजेशचंद्र मिश्रा व रामप्रसाद। 

10 अप्रैल को- तुलाराम राठौर, चंद्रेश प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार, एच.के. श्रीवास्तव व के.एल. सिन्हा।

11 अप्रैल को- के.के. दुबे, राजेन्द्र कुमार, नरेन्द्र बसवा, के.एस. राठी, और एम.आर. निकोसे की गवाही होगी।