Home छत्तीसगढ़ रायपुर रेलवे स्टेशन को मिला आईएसओ एनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम इंटरनेशनल का प्रमाण...

रायपुर रेलवे स्टेशन को मिला आईएसओ एनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम इंटरनेशनल का प्रमाण पत्र

13
0

रायपुर रेलवे स्टेशन को आईएसओ एनवायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम का इंटरनेशनल प्रमाण पत्र दिया गया। शनिवार को रायपुर रेलवे स्टेशन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल की ओर से आयोजित किया गया। इसमें टीपी सिंह डायरेक्टर साईं क्वालिटी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, लीड आॅडिटर द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर को सौंपा गया। यह रायपुर रेलवे स्टेशन के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का रायपुर रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ का पहला स्टेशन है, जिसे आईएसओ एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सिस्टम सर्टिफिकेट मिला है। यह प्रमाण पत्र साईं क्वालिटी सिस्टम एंड एजुकेशन प्रणाली के सहयोग से इंटरनेशनल एक्रीडिटेशन फोरम के अंतर्गत आने वाली सर्टिफिकेटशन बॉडी, ओटाबू सर्टिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विभिन्न मापदंडों को जांचने के पश्चात दिया गया है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता, स्टेशन परिसर में स्वच्छ वातावरण एवं हाइजीनिक सिस्टम, आरक्षित लांज, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम रिफ्रेशमेंट एरिया, फूड कोर्ट यात्रियों के लिए पेयजल सुविधा, वाटर रीसाइकलिंग प्लांट, कचरे का समुचित ढंग से निस्पादन, ऊर्जा संरक्षण के लिए लगाई गई एलइडी लाइटिंग के संदर्भ में 3 वर्षों के लिए प्रदान किया गया है, जिसमें प्रतिवर्ष औचक निरीक्षण कर उपरोक्त मापदंडों को समय-समय पर जांचा जाएगा। 

मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने पर रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रायपुर रेलवे स्टेशन को यह सर्टिफिकेट मिलने के बाद हमें और सजगता से कार्य करना है, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना है। पर्यावरण के प्रति अपनी जवाबदेही को समझना है, ताकि यह सर्टिफिकेट की गरिमा प्रकार बरकरार रहे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा शिव शंकर लकड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी अमिताभ चौधरी, थर्ड पार्टी आॅडिटर  जीपी तिवारी, स्टेशन डायरेक्टर बीवीटी राव सहित रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण मीडिया प्रतिनिधि एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।