Home छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में ईवीएम और वीवीपैट का किया लोकार्पण

राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में ईवीएम और वीवीपैट का किया लोकार्पण

18
0

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को मोर रायपुर वोट रायपुर के तहत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट मशीन का शुभारंभ डीआरएम कौशल किशोर ने किया। इस दौरान तन्मय मुखोपाध्याय व जिला पंचायत सीईओ समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। रायपुर रेलवे स्टेशन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की जानकारी देने के लिए दोनों मशीनों का प्रदर्शन किया गया। यहां यात्रियों और स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारियों को ईवीएम के बारे में जानकारी देने के साथ ही इसके इस्तेमाल और मतदान करने के बाद मत की पुष्टि के लिए वीवीपैट मशीन देखने का तरीका भी बताया गया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के लिए पहली बार वीवीपैट का उपयोग किया जा रहा है। इससे पहले विधानसभा निर्वाचन में इसका सफल प्रयोग किया जा चुका है। ईवीएम और वीवीपैट के बारे में लोगों की शंकाओं का समाधान करने के लिए अनेक स्थानों पर इनका प्रदर्शन किया जा रहा है। इन स्टॉलों पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन में भी यात्रियों को यह जानकारी दी जा रही है। डीआरएम कौशल किशोर ने कहा कि  रेलवे स्टेशन में यात्रियों को जागरूक करने के लिए यह मशीन लगाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन में जो टिकट वितरण किया जाता है उसमें भी जागरुकता के लिए मोर रायपुर वोट रायपुर का सील लगाकर यात्रियों को दी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मोर रायपुर वोट रायपुर की जानकारी मिले और मतदान करें।