Home छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों...

लोकसभा चुनाव: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस को मिलेगी जीत

21
0

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस व भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के नेता लगातार चुनावी दौरा करते जा रहे है. हालांकि जमीनी प्रचार अभियान में अभी तक भाजपा कुछ हद तक पीछे नजर आ रही है, लेकिन इस वक्त भाजपा अपनी ताकत पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा में झोंक दी है तो वहीं कांग्रेस की ओर से पहले खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पिछले 10 दिनों में जिले के तीनों विधानसभा में धुंआधार दौरा कर आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार किए हैं तो वहीं आज छतीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी ग्राम लाटाबोड़ में कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में आम सभा से वोट की अपील की. मंत्री साहू ने कहा कि आज सभी तरफ कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. मंत्री साहू का कहना है कि प्रदेश की सभी ग्यारह सीटों के साथ साथ केंद्र में कांग्रेस की सरकार और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनेंगे. गृह मंत्री ने पिछले 24 घंटो में हुए नक्सली हमले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि चुनाव के समय और जनवरी से जून के बीच नक्सालियों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दिया.

भिलाई स्टील प्लांट में फिर एक बार हुए हादसे पर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि स्टील प्लांट केंद्र सरकार के अधीन है और उन्हें सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए . भिलाई स्टील प्लांट के भीतर राज्य सरकार का हस्तक्षेप नहीं होने का हवाला देते हुए भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखने की भी बात कही.