Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh : दिल्ली से लौटे सांसद रमेश बैस, एयरपोर्ट में हुआ जोरदार...

Chhattisgarh : दिल्ली से लौटे सांसद रमेश बैस, एयरपोर्ट में हुआ जोरदार स्वागत

17
0

रायपुर। सांसद रमेश बैस सोमवार को दिल्ली प्रवास से लौटे। राजधानी के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी,जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। एयरपोर्ट में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए रमेश बैस ने रामायण के आखरी पाठ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं सुनील सोनी को जीत का मंत्र दूंगा। उन्होंने रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा की जीत का दावा भी किया है। बता दें कि रायपुर लोकसभा सीट से रमेश बैस सात बार सांसद रहे हैं। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने रमेश बैस जोशिला स्वागत किया।