Home छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी, इस तारीख...

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा…

51
0

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस बार 12वीं के इम्तहान 2 मार्च और 10वीं के 3 मार्च से प्रारंभ होगे। छात्र बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट पर देख सकते हैं। 12वीं व्यावसायिक की परीक्षा 2 मार्च से प्रारंभ होगी जो 30 मार्च तक चलेगी। 12वीं और 10वीं के छात्रों का पहला पेपर भाषा का होगा। सीजी बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के तहत 10वीं और 12वीं की बोर्ड के इम्तहान सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 तक होगी। इसमें स्टूडेंट्स को आधे घंटे पहले परीक्षा कक्ष में पहुंचना होगा।

लगभग 6 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
परीक्षा में फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस वर्ष दसवीं की परीक्षा के लिए 3 लाख 84 हजार 184 नियमित विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ है। इसी तरह बारहवीं में 2 लाख 66 हजार 44 विद्यार्थियों ने फार्म भरा है। इसके साथ ही 12वीं व्यावसायिक शिक्षा के 1673 विद्यार्थी है। इसके अलावा लगभग 20 से 25 हजार प्राइवेट के विद्यार्थी है। इस बार परीक्षा और मूल्यांकन के दौरान गोपनीयता बरतने के लिए ओएमआर शीट की व्यवस्था रखने पर विचार किया जा रहा है। उत्तर पुस्तिक में पेज की संख्या 40 से कम रहेगी।

10 वीं के इम्तहान की समय सारिणी
3 मार्च को प्रथम भाषा( हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू) , 5 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 7 मार्च को विज्ञान, 12 मार्च को गणित, 14 मार्च को द्वितीय भाषा और तृतीय भाषा सामान्य (अंग्रेजी) , 17 मार्च को तृतीय भाषा(संस्कृत, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, उर्दू, सिंधी, मलयालम, कन्नड, उडिया), 19 मार्च को द्वितीय भाषा और तृतीय भाषा (सामान्य हिंदी ), 23 मार्च को व्यवसायिक पाठ्यक्रम(आर्गेनाइज डिटेल, इंफारेमेशन टेक्नोलॉजी, ऑटो मोबाइल-सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, बैकिंग फाइनेन्सियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस,ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स एंड हाईवेयर) और 26 मार्च को संगीत, ड्राइंग एंड पेंटिंग।

12वीं के इम्तहान की समय सारिणी
2 मार्च प्रथम भाषा( हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, नवीन पाठ्यक्रम हिंदी), 4 मार्च को (इतिहास, भौतिक शास्त्र, एलीमेंट्स ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट, एलीमेंट्स ऑफ साइंस एंड मैथ फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग, फूड एंड न्यूट्रीशन, नवीन पाठ्यक्रम इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन), 6 मार्च को (अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, एप्लाइड इंकनोमिक्स एंड कामर्शियल जियोग्राफी, इंडस्ट्रियल आर्गेनाइजेशन, ऐलीमेंट्स ऑफ एनीमल हस्येंड्री एंड पोल्ट्री फार्मिंग, हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट, एलीमेंट्स ऑफ साइंस, नवीन पाठ्यक्रम- जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र)13 मार्च (गणित, नवीन पाठ्यक्रम गणित) .

16 मार्च (राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, क्राफ्ट प्रोडक्टशन एंड हार्टिकल्चर, स्टील लाइफ एंड डिजाइनिंग, फीजियोलॉजी एंड फस्र्ट एड, नवीन पाठ्यक्रम- राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, रेखा शास्त्र), 18 मार्च द्वितीय भाषा सामान्य (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, ओडिया, नवीन पाठ्यक्रम- अंग्रेजी, 21 मार्च (भूगोल, भूगोल नवीन पाठ्यक्रम) , 24 मार्च (वाणिज्य गणित).

26 मार्च (आर्गेनाइज डिटेलङ्क्षग, इंफारेमेशन टेक्नोलॉजी, ऑटो मोबाइल-सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, बैकिंग फाइनेन्सियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस,)27 मार्च पर्यावरण, 28 मार्च (भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, कृषि कला, सामाज शास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस आर्ट, नवीन पाठयक्रम समाज शास्त्र और मनोविज्ञान), 30 मार्च को संस्कृत विशिष्ट, नवीन पाठ्यक्रम संस्कृत, 31 मार्च कंप्यूटर एप्लीकेशन, कला एवं वाणिज्य।