Home छत्तीसगढ़ धरना प्रदर्शन:सेजबहार कालोनी में पानी के लिए चक्काजाम समिति पर पैसा लेकर...

धरना प्रदर्शन:सेजबहार कालोनी में पानी के लिए चक्काजाम समिति पर पैसा लेकर जमा नहीं करने का आरोप

15
0

रायपुर- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार में पिछले तीन दिनों से नल में पानी नहीं आ रहा है। इसके कारण लोग परेशान हैं। नाराज लोगों ने रविवार को चक्काजाम कर दिया। इस दौरान जनकल्याण समिति और हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई।

लगभग तीन घंटे तक लोग सड़क पर ही बैठे रहे और प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान जनकल्याण समिति के पदाधिकारी बाहर आने से बचते रहे। मामला कलेक्टर तक पहुंचा। कलेक्टर के निर्देश के बाद ही बिजली ​विभाग के अफसरों ने पानी टंकी के बिजली कनेक्शन को जोड़ा। दरअसल, हाउसिंग बोर्ड द्वारा जनकल्याण समिति को कॉलोनी का ठेका दिया गया है। लोगों का कहना है कि समिति द्वारा पैसे तो लिए जा रहे हैं लेकिन बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

इसके कारण बोर पर लगा बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इसके कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी। रविवार को लोगों का आक्रोश बढ़ गया और सड़क पर उतर आए। बताया गया है कि जनकल्याण समिति ने लगभग एक करोड़ रुपए का बिजली बिल नहीं पटाया है। इसके कारण ही यह समस्या उत्पन्न हो रही है। लोगों का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी ग्राम पंचायत को हैंडओवर किया जाए, तभी समस्या का निराकरण ​हो सकेगा। समिति पदाधिकारियों का कहना है कि अधिकांश लोग मेंटेनेंस का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसलिए बिजली बिल बकाया है।