एनसीसी इकाईयों ने मिलकर मनाया कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम
बालाघाट – म.प्र. स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के कमान अधिकारी ले. कर्नल विनीत कमल गुप्ता से प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय, टिहली बाई सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर मे शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विशेष तौर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के रिटायर्ड निरीक्षक श्री सुरेंद्र बिसेन उपस्तिथ रहे। श्री बिसेन ने कहा कि कारगिल युद्ध काफ़ी कठिन परिस्तिथियो मे लड़ा गया। सेना के वीर जवानों ने उस कठिन चुनौतियों को पार कर ये युद्ध जीता है। कारगिल के वीर जवानों की वीरता की सराहना करते हुए विश्व प्रसिद्ध कवि श्री प्रणय श्रीवास्तव और देश की जानी मानी कवयित्री श्रीमती सरिता कोहिनूर के द्वारा वीर रस की कविता का पाठन किया गया। साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट भास्कर राउत और सी एम राइज विद्यालय के कैडेट हर्ष नेमा, युवराज झिलपेश्वर एवं धैर्य ठाकुर ने भी कारगिल युद्ध के सम्बन्ध मे अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान वारासिवनी नगर के वीर सैनिक कारगिल अमर शहीद श्री अशोक मेश्राम के साथ साथ सैनिक शुभम रहाँगडाले और नायक मनोज वरकडे की शहादत को भी नमन किया गया। जय स्तम्भ चौक मे मनाये गए इस कारगिल विजय दिवस मे सहयोग प्रदान करने के लिए कैप्टन डॉ. मण्डाले द्वारा पुलिस प्रशासन और वारासिवनी के नागरिक बंधुओ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे अंडर अफसर प्रतीक्षा मसकरे, क्वार्टर मास्टर हिमांशु मरठे, कैडेट अक्षय बिसेन और अनमोल येरपुड़े का सहयोग सराहनीय रहा।